Monday, March 12, 2012

नज़्म - मेरे हक़ में दुआएं करना


रास्ते प्यार के अब ह़ो चुके दुश्मन साथी
अब चलो बाँट लें हम मंजिलें अपनी-अपनी
वर्ना ये गर्द उठेगी अभी तूफां बनकर
ख्वाब आँखों के सभी चुभने लगेंगे तुमको
बनके आंसू अभी टपकेंगे तपते रस्ते पर
मगर ये पाँव के छालों को न राहत देंगे !

तपिश तो और अभी और बढ़ेगी साथी
तब भी क्या प्यार में जल पाओगी शमां बनकर ?
पाँव रक्खोगी जब जलते हुए अंगारों  पर
शक्लें आँखों में ही रह जाएंगी धुआं बनकर !

मैं जानता हूँ कि अब कुछ नही होने वाला
वक्त को बांध सका कब कोई रोने वाला !
गर्दिशें आंसुओं से मिट तो नही सकती हैं
और लड़ना भी तो मुमकिन नही होगा साथी!
तुम खुश हो ज़माने के सितम सह कर भी
तो मैं किसके लिए दुनिया से बगावत कर लूँ !

रास्ते प्यार के अब ह़ो चुके दुश्मन साथी
अब चलो बाँट लें हम मंजिलें अपनी-अपनी !
चलो इस प्यार की खातिर ही जुदा ह़ो जाए
मै कही दूर से तड़पूंगा तुम्हारी खातिर
तुम कही और मेरे हक़ में दुआएं करना !!



............................................................... अरुन श्री !

No comments:

Post a Comment