Monday, May 7, 2012

दो शब्द जीवन साथी से


सखी !
बस शब्द से कैसे
प्रकट तेरा करूँ आभार ?

क्या लिखूं ?
जिसमें समा जाए -
-नहाई देह की खुशबू
सुबह मेरी जो महकाती रही है !
-और होंठो की मधुर मुस्कान
जो बिखरी मेरे होंठो पे ऐसे खिलखिलाकर ,
भर गई मेरे ह्रदय में   
उष्णता अनमोल !
मरुथल में खिले जैसे
कुछ हँसी के फूल !
योग्य संभवतः नही पर
धन्य हूँ पाकर
दिए तुमने हैं जो उपहार !
सखी !
बस शब्द से कैसे
प्रकट तेरा करूँ आभार ?

ढूंढ कर लाऊं कहाँ से ?
शब्द ऐसे -
-जो तुम्हारे रात भर जागे नयन को
नींद का आराम दे दे !
-जो उनींदी उलझनों को
प्रात सी मुस्कान दे दे
क्या लिखूं मैं ?
जो तुम्हारे थकन को परिणाम दे दे !
और शक्ति दे कि तुम फिर
अन-थके दिन भर संभालो
आसमां का भार !
सखी !
बस शब्द से कैसे
प्रकट तेरा करूँ आभार ?



..................................... अरुन श्री !

No comments:

Post a Comment