Monday, March 12, 2012

कंगूरों तक चढूंगा


सुनो राजन !
तुम्हे राजा बनाया है हमीं ने !
और अब हम ही खड़े है
हाथ बांधे
सर झुकाए
सामने अट्टालिकाओं के तुम्हारे !
जिस अटारी पर खड़े हो
सभ्यता की ,
तुम कथित आदर्श बनकर ,
जिन कंगूरों पर
तुम्हारे नाम का झंडा गड़ा है ,
उस महल की नींव देखो !
क्षत-विक्षत लाशें पड़ी है
हम निरीहों के अधूरे ख्वाहिशों की ,
और दीवारें बनी है
ईंट से हैवानियत की !

है तेरे संबोधनों में दब चुकी
चीत्कार सब कुचले हुओं की !
अट्टाहासों से तुम्हारे हार माने
सिसकियाँ ,
आहें सभी हारे हुओं की !

है भरे भंडार तेरी वासना के
भूख हम सब की तुम्हें दिखती नहीं है !

सिसकियाँ तुम सुन न पाए
अब मेरी हुंकार देखो ,
आँख से झरता हुआ अंगार देखो !
मैं उठा तो फिर कहाँ रोके रुकुंगा !
एक दिन मैं नींव का पत्थर
कंगूरों तक चढूंगा !!



........................................ अरुन श्री !

No comments:

Post a Comment