Monday, March 12, 2012

प्रेम के रहस्य


मैं दिया करता था
प्रवचन प्रेम पर !
और मैंने खो दी
बोलने की शक्ति भी ,
जब से महसुसू किया
मेरे होठों ने
प्रेम की पवित्र अग्नि को !

मैं गाता था प्रेम गीत !
और फिर मैं कभी नही सुन सका
गीत का एक शब्द तक
अपनी सांसो में भी ,
क्योकि प्रेम ने जन्म लिया
मेरे ह्रदय की गहराइयों में
उसने इंकार कर दिया
शब्दों में बधने से !

मैने पढ़े थे प्रेम के साहित्य
मेरे पास उत्तर थे
हर प्रश्न के !
और ढक लिया मुझे
प्रेम के आँचल ने
फिर एक ही उत्तर था
मेरे निरुत्तर ज्ञान के पास

प्रेम विचित्र है जीवन से भी
और इसके रहस्य
मृत्यु से भी गहरे !



............................ अरुन श्री !

No comments:

Post a Comment